Sunday, November 29, 2020
अंक शास्त्र -- मूलांक 3 की विशेषताएं
जिन व्यक्तयों का जन्म किसी भी मास की 3, 12, 21 या 30 तारीख को होता है वे मुलांक 3 के अंतर्गत आते है, इसका स्वामी ग्रह बृहस्पति है l
3 अंक वाला व्यक्ति 1 अंक वाले व्यक्ति के समान ही साहसी और महत्वाकांक्षी होता है इनकी अपने समान मूलांक वाले व्यक्तियों से अच्छी मित्रता होती है और एक दूसरे के लिए लाभदायक व समर्पित भी सिद्ध होते है l
विशिष्टता --
ऐसे लोग स्पष्ट वादी व महत्वाकांक्षी होते है किसी के अधीन रहकर कार्य करना इनको पसंद नहीं होता, हमेशा ऊँचा पद व अधिकाधिक अधिकार पसंद होते है, पद्धतियुक्त जीवन को जाने वाले यह लोग स्वयं अनुशासित होकर रहते है और दूसरों से भी कड़ाई के साथ अनुशासन का पालन करवाना चाहते है जिससे इनके बिना चाहे ही बहुत से शत्रु बन जाते हैl
यह बहुत व्यवहारिक वाक्पटु व नीतिवान होते हैl
लोगो का विश्वास व सहानुभूति सहज में ही जीतने वाले हो, कुछ मामलों में बहुत स्वार्थी भी होते है l
पत्नी बहुत सुंदर, सुशील व आज्ञाकारिणी होती है l
सावधानियां ---
1. खर्च पर नियंत्रण बनाये व धन संचय पर ध्यान दे, ध्यान रहे बुरे समय में आप अपने आपको अकेला ही पाएंगे और परेशान महसूस करेंगे l
2. दूसरों की सफलता पर ईर्ष्या न करें कोई यदि धनिक व ऐश्वर्ययुक्त जीवन को व्यतीत कर रहा है तो निराश न हो, धीरे -2 प्रयास रत होकर आप भी उन्हीं की तरह मान सम्मान व ऐश्वर्य को प्राप्त कर लेंगे I
3. घटिआ और निम्न स्तर के लोगो से दूर रहें और अपने स्तर को हल्का न होने दे l
4. अपनी तानाशाही के स्वाभाव पर अंकुश लगाना चाहिए अन्यथा बिना चाहे ही आपके शत्रु बनेंगे और आपको परेशान करेंगे l
अनुकूल समय--
3,12, 21, 30, 39, 48, 57 वा वर्ष विशिष्ट रूप से शुभ सिद्ध होंगे I
तारीख भी 3,12, 21, 30 विशिष्ट शुभ रहेंगी, इसके अतिरिक्त 6, 9,15,18, 24, 27 लाभकारी सिद्ध होती हैl
वे सभी वर्ष जिनका योग 3 हो या 3 से पूर्ण रूप से विभक्त हो शुभ सिद्ध होंगे l
विशिष्ट दिन बृहस्पतिवार है इसके अतिरिक्त शुक्र व मंगल भी शुभ भुक्त होते है यदि इन दिनों पर इनकी शुभ तारीखें भी आ जाएँ तो और भी ज्यादा शुभ व सौभाग्यशाली सिद्ध हो l इनको अपने मुख्य व विशिष्ट कार्य इन्हीं तिथियों पर पूर्ण करने की कोशिश करनी चाहिए I
शुभ समय --
29 फरबरी से 26 मार्च और 21नवम्बर से 27 दिसम्बर तक का समय सौभाग्यशाली सिद्ध होगा I
नौकरी या व्यवसाय -- उच्च शिक्षक, निदेशक, व्यवस्थापक, प्रभावशाली वकील व जज, धर्म गुरु, चिकित्सक, बैंक मैनेजर, व उच्च पदों पर आसीन अधिकारी, ऊनी वस्त्र विक्रेता आदि l
बीमारियां -- मोटापा, कब्ज, कर्ण रोग, पेट के रोग, टाइफाइड, हर्निया, पेट में गैस की समस्या, त्वचा के रोग आदि से परेशानी हो l
अनुकूल रंग
पीले रंग को प्राथमिकता देनी चाहिए I
बैंगनी व गुलाबी कलर भी शुभ रहेंगे I
मकान, घर के परदे, तकिये आदि में इसी रंग की प्रचुरता रहे तो विशिष्ट शुभ हो l
भाग्यशाली रत्न
पुखराज आपका सौभाग्यशाली रत्न है आपके पीले रंग का ही पुखराज सोने की अंगूठी में जड़वाकर गुरुवार को तर्जनी अंगुली में धारण करना चाहिए I
================
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
“हथेली में मस्तिष्क रेखा का आरंभ बिंदु — सोच, सफलता और स्वभाव का रहस्य”
हथेली में मस्तिष्क रेखा का आरंभ बिंदु — आपकी सोच और सफलता का दर्पण दोस्तों, आज हम चर्चा करेंगे हथेली में मस्तिष्क रेखा (Head Line) के आरंभ ब...
-
जीवन रेखा और विदेश यात्रा का रहस्य हस्तरेखा शास्त्र में जीवन रेखा व्यक्ति के स्वास्थ्य, ऊर्जा और जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं का सूचक मानी जाती...
-
दोस्तों, जीवन में यह सवाल अक्सर हमारे मन में उठता है कि असली सफलता हमें नौकरी से मिलेगी या फिर स्वतंत्र व्यवसाय से। वैदिक हस्तरेखा शास्त्र इ...
-
दोस्तों, ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की स्थिति हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है। इनमें से एक विशेष योग है दिग्बल। यह वह स्थिति है जब कोई ग्...
No comments:
Post a Comment