Wednesday, March 22, 2023

धर्मनिष्ठ जीवन साथी की प्राप्ति का योग


यदि जन्मांग चक्र में सप्तम भाव या सप्तमेश पर सूर्य केतु या बृहस्पति का प्रभाव युति या दृष्टि द्वारा किसी प्रकार भी हो तो व्यक्ति का जीवन
साथी आध्यात्मिक प्रकृति को रखने वाला होता है
इसके अतिरिक्त यदि कुंडली में केवल शनि और बृहस्पति की भी युति होती हो तब भी जीवन साथी धर्मनिष्ठ  तथा शुभ व उच्च कर्म करने वाला होता है.
सार रूप में  इस योग में जीवन साथी (पति या पत्नी) की मूल अन्तर्निहित प्रकृति धर्मिक होती है जिसकी तीव्रता कुंडली के अन्य योगायोग व बाहरी प्रभावों के अधीन रहती हैI

No comments:

Post a Comment

“हथेली में मस्तिष्क रेखा का आरंभ बिंदु — सोच, सफलता और स्वभाव का रहस्य”

हथेली में मस्तिष्क रेखा का आरंभ बिंदु — आपकी सोच और सफलता का दर्पण दोस्तों, आज हम चर्चा करेंगे हथेली में मस्तिष्क रेखा (Head Line) के आरंभ ब...