बुध (ग्रह) को प्रसन्न करने हेतु कुछ महत्वपूर्ण उपाय --
1. दुर्गा सप्तशती का पाठ करें I
2. घर में तुलसी का पौधा लगाएं और बुधवार को तुलसी दल का सेवन जरूर करें I3. किन्नरों को हरे वस्त्र, चूड़ियां व धनादि का दान देकर प्रसन्न करें I
4. बुध ग्रह की शांति हेतु हरे वस्त्र, हरी सब्जियां, फल व हरी मूंग की दाल या मूंग व अन्य हरे रंग की वस्तुओं का दान समर्पित भाव से करना चाहिए I
5. भगवान विष्णु की पूजा अर्चना व बुध के बीज मंत्र ॐ बुं बुधाय नमः का 108 वार नित्य प्रातः जप करना चाहिए
6. विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें I
7. बुधवार को गाय को चने की दाल, हरा चारा व रोटी खिलाएं I
8. 10 मुखी रुद्राक्ष धारण करें I
उपर्युक्त में से कोई दो या तीन उपाय समर्पित भाव से करने से बुध ग्रह सम्बन्धी दोष बहुत हद तक शांत हो जाता है I
---------------‐--------------
No comments:
Post a Comment