Wednesday, May 31, 2023

धनु लग्न में जन्म लेने वाले लोगो की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं --

दोस्तों,
यदि जन्म पत्रिका में  लग्न वाले खाने में अंक 9 स्थित है तो ऐसे जातक का जन्म धनु लग्न में होता है I
इस लग्न में जन्मे लोगों के लिए हम कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को यहाँ साझा कर रहे है जिनको अध्ययन के आधार पर सामान्यतः सत्य होते हुए ही पाया गया है हालाँकि इन वर्णित तथ्यों की तीव्रता को कुंडली के महत्वपूर्ण योगायोग बहुत हद तक प्रभावित कर सकते हैI

धनु लग्न
इस लग्न में जन्मे व्यक्ति बहुत ही नीतिवान, धर्मनिष्ठ व सर्वमान्य होते है तथा सभी कार्यों में प्रवीण, देव पूजा व ब्राह्मणों के सम्मान में अनुरक्त रहा करते है, बहुमूल्य वाहन व भवन आदि का उत्तम सुख इन्हें प्राप्त होता हैl

विविध प्रकार के उपायों से, लम्बे समय तक कई बड़े बड़े राजसी मालिकों के यहाँ नौकरी करके उनके सलाहकार बनते है तथा अपने जन्म स्थान से दूर रहकर धन संग्रह करने में व्यस्त रहते हैI

बड़ी यश-कीर्ति को रखने वालों के साथ पैठ होती है सार रूप में ऐसा व्यक्ति सभी विभागों के लोगो के साथ मैत्री सम्बन्ध रखने के कारण सर्वमान्य एवं अत्यंत सुख का भोग करने वाला भाग्यवान पुरुष होता है l

व्यक्ति तरल पदार्थों के माध्यम से बड़ी धन राशि को जमा करता है व सुख पाता है, महंगे वहुमूल्य वस्त्र व गहनों का भी आनंद उसे प्राप्त होता हैI

ऐसा व्यक्ति मित्रो व पुत्रों के साथ एक मत होकर पूर्व जन्म के पुण्य से अनेक प्रकार के सुखों को भोगता है फिर भी कुछ बुरे कर्म व मानसिक चिंताओं से उसका मन  व्याकुल रहता है l
इस लग्न के व्यक्ति को परस्त्री संग से बचना चाहिए यह उसके लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकता हैI

हालाँकि ऐसा व्यक्ति सुशील एवं सुसंस्कृत स्त्री को रखने वाला, अच्छे व्यवहार का, सूंदर सर्वगुण संपन्न व विनम्र होता हैI

इस योग में जातक को पानी से बचकर रहना चाहिए, इसकी मृत्यु किसी भयानक कीडे से या परदेश में रहते हुए पराये हाथ से होने की सम्भावना रहती है I

ऐसे व्यक्ति को चाहिए कि अपने धर्म पर विश्वास करे सतर्क रहे तथा अपने आप को नास्तिकता से दूर रखेI

इस लग्न के व्यक्ति को दानादि करने व स्वम् की बुद्धि बिगड़ने से बड़ी धनराशि का नुकसान उठाना पड़ सकता है ऐसे में व्यक्ति को ख़राब मित्रो से दूर रहना चाहिए व चोरीआदि के प्रति भी सावधान रहना चाहिए l

                       --------------------‐---

No comments:

Post a Comment

“हथेली में मस्तिष्क रेखा का आरंभ बिंदु — सोच, सफलता और स्वभाव का रहस्य”

हथेली में मस्तिष्क रेखा का आरंभ बिंदु — आपकी सोच और सफलता का दर्पण दोस्तों, आज हम चर्चा करेंगे हथेली में मस्तिष्क रेखा (Head Line) के आरंभ ब...