Monday, November 30, 2020

अंक शास्त्र -- मूलांक 6 की विशेषताएं


जिनका जन्म किसी भी मास की 6, 15, 24 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 6 होता है इसका स्वामी ग्रह शुक्र है l
शुक्र यानि वीनस कामदेव का प्रतीक है l

पृथ्वी के समस्त प्राणियों में काम वासना का नियंत्रण यही ग्रह करता है l 6 अंक वाले व्यक्तियों की ओर स्त्रियां शीघ्र ही आकर्षित हो जाती है इन्हे सभी सुन्दर वस्तुओं से प्यार होता है तथा इनमे बहुत प्रबल आकर्षण शक्ति होती है l

विशिष्टताएं --
इस अंक से प्रभावित व्यक्ति प्रायः दीर्घायु, स्वस्थ, हंसमुख और कामी होते है, इनका दांपत्य जीवन सामान्य होता है, ये दूसरों की भावनाओं का बहुत ख्याल रखते है और आदर भी देते है l
ये 5 मुलांक को छोड़कर शेष सभी अंको वाले व्यक्तियों से अधिक मित्र बनाने में सक्षम होते है l

स्वभाव से ये कुछ चंचल प्रकृति के होते है तथा धन को मुक्तहस्त से खर्च करते है, 6 अंक से प्रभावित स्त्रियां तो और भी ज्यादा बन-संवर कर रहती है तथा विलासितापूर्ण साजसज्जा की सामिग्री पर खूब खर्च करती है l 

इस अंक के लोग यदि रुपये-पैसे से तंग भी हो तो भी इनकी वेशभूषा से कोई इसका अनुमान नहीं लगा सकता, इनके मुख पर प्रायः मुस्कराहट रहती है इसी के बल पर ये दूसरों को अपना बना लेते है, ये क्रोधी स्वाभाव के होते है और बोलने में भी बहुत माहिर होते  है, क्रोधावेश में ये विरोध को सहन नहीं कर पाते लेकिन जिससे प्रेम करेंगे उसके लिए सबकुछ करने को तैयार हो जाते है l

इस अंक के जातकों के लिए शौक से किया गया नशा भी आगे चलकर मुसीबत का पिटारा बन सकता है अतः किसी भी प्रकार का नशा न करें यदि ऐसा कुछ हो तो जल्द ही छुटकारा पाने की कोशिश करनी चाहिए l

सावधानियां---
1. खर्च पर नियंत्रण करे धन संचय पर विशेष ध्यान दें l
2. आपको अपने ज्यादा बोलने की आदत पर नियंत्रण करना होगा ज्यादा उत्तर-प्रत्युत्तर ठीक नहीं l
3. मिर्च मसाले के भोजन, धूम्रपान व मदिरा सेवन से बचें l
4. विपरीत  लिंगियों से सावधान रहें l

अनुकूल एवं प्रतिकूल समय ---
21 अप्रैल से 20 मई और 21 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक का समय इनके लिए अनुकूल है l
किन्तु नवम्बर का महीना ठीक नहीं रहता है l

शुभ वर्ष, तारीख व वार --
इनके जीवन में वे सभी वर्ष जिनका योग 6 आये श्रेष्ठ एवं विशिष्ट सिद्ध होंगे l
इसी प्रकार 6, 15 व 24 तारीख भी विशिष्ट सिद्ध होती है l अगर ये तारीखें उपर्युक्त वर्णित शुभ समय में आ जाएँ तो ये तारीखें और भी ज्यादा उत्तम सिद्ध होंगी इन तारीखों के साथ ही यदि बुधवार या शुक्रवार का दिन भी पड़ जाये तो ये सोने में सुगंध के सामान होगा l

नौकरी या व्यवसाय --- इस अंक से प्रभावित लोग बड़े-बड़े कलाकार, अभिनेता, संगीतज्ञ, गायक हो सकते है l साजसज्जा व सौंदर्य से जुड़े व्यवसाय, शराब आदि मादक द्रव्य पदार्थों के निर्माता व विक्रेता, सोना-चांदी, हीरा आदि रत्नों के व्यापारी भी हो सकते है l

बीमारियां --- गुप्तांगों के रोग, प्रमेह, पथरी,
मधुमेह, अण्डकोष व गर्भाशय सम्बन्धी रोग आदि l

अनुकूल रंग--- इनके लिए सफेद या हल्का व गहरा नीला रंग उपयुक्त है परन्तु काला या गहरा बैंगनी रंग भूलकर भी प्रयोग में नहीं लाना चाहिए.

भाग्यशाली रत्न--
हीरा इनके लिए सर्वश्रेष्ठ रत्न है इसे चांदी की अंगूठी में धारण करना चाहिए l

No comments:

Post a Comment

BOTH SATURN AND MARS ARE MALEFIC PLANETS, BUT THEIR FINAL OUTCOMES ARE VERY DIFFERENT

Saturn and Mars are both considered malefic planets, but there is an important difference in their nature. Saturn is known as a very cruel...