जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ हो तो उनका मूलांक 7 होता है, इसका स्वामी ग्रह नेपच्यून या वरुण है l यह ग्रह चन्द्रमा के अनुरूप है और उससे सहानुभूति रखता है, यही कारण है 7 अंक वाले जातकों की 2 अंक वाले जातकों से अच्छी मित्रता व सहानुभूति होती है l
विशिष्टताएं ---
7 अंक के जातकों का व्यक्तित्व बहुत चुम्ब्कीय होता है जिसके कारण लोग स्वतः ही आपकी ओर आकृष्ट होते है l
आप स्वतंत्र प्रकृति के होते है और सामान्य लोगों से बिल्कुल पृथक दीखते है l
यदि आप व्यापारी है तो अपने व्यापारिक सम्बन्ध दूर देशों से स्थापित करना चाहिए और आयात-निर्यात के काम से भी जुड़ना चाहिए यही आपके भाग्योदय का मार्ग बन सकता है l चंचल स्वाभाव के कारण एक जगह रहने से इनको बेचैनी होती है यदि ये विदेश जा सकते हो तो प्रयत्न जरूर करना चाहिए सफलता निश्चित ही मिलेगी l जीवन में कई बार हवाईयात्रा करने के अवसर भी जरूर आएंगे l
विचारों में मौलिकता के कारण आप अच्छे कवि, लेखक या चित्रकार भी हो सकते है जिससे आप एक ख्याति प्राप्त व्यक्ति बन सकते है l
यदि आपके मौलिकता व उर्वरशक्ति आध्यात्मिकता पर लग गयी तो आप दार्शनिक, योगी या उच्च विचारक भी हो सकते है l यदि आपके पास अधिक धन हो तो उसके प्रति ज्यादा आसक्ति नहीं होती वे अपने धन का बहुत सा भाग दान कर देते है या किसी संस्था में लगा देते है आपकl भौतिक पदार्थों से ज्यादा लगाव नहीं होता l
व्यापार की बहुत अच्छी समझ आपके व्यक्तित्व में समाहित होती है अच्छी -2 योजनाएं आपके मस्तिष्क पटल पर आती रहती है यदि आप इन्हें कार्य रूप में परिणत कर दे तो अवश्य ही लाभ होगा l
आपका झुकाव गूढ़ रहस्यों की तरफ भी होता है ये भावी बातों को काफी हद तक भांप लेते है l
सावधानियां---
1. अपनी सवेदनशीलता व भावुकता को नियंत्रित करें दूसरों की सहायता जरूर करें किन्तु अपने अस्तित्व का भी ध्यान रखें l
2. अपनी अस्थिर स्वभाव को नियंत्रित करें और मजबूत इक्छाशक्ति के साथ आगे बढे.
3. आप एक अच्छे व्यवसायी बन सकते है लेकिन आत्मनिर्भरता के साथ l
4. 35 वर्ष के पश्चात आप सफल होंगे और अच्छा धन धान्य को अर्जित करेंगे l
शुभ वर्ष तारीख एवं वार --
आपके लिए 7, 16, 25, 34, 43, 52, 61, 70 व 79 व वर्ष तथा 7, 16, 25 तारीख शुभ रहती है.
इसके अतिरिक्त 1 व 2 मुलांक वाली तिथियाँ भी शुभ फलदायक होती है l
रविवार व सोमवार आपके लिए शुभ रहते है लेकिन इन्हीं दिनों में अनुकूल तारीख़ें भी हो तो ये दिन और भी अधिक लाभदायक सिद्ध हो सकते है l
नौकरी या व्यवसाय --- शल्य चिकित्सक, दवाइयों के निर्माता या विक्रेता, यात्राओं से संबंधित व्यवसाय जैसे पायलट, एयर होस्टेस आदि l
बीमारियां -- मस्तिष्क सम्बन्धी रोग, कुष्ठ रोग, चर्म रोग, पेट सम्बन्धी रोग, गुप्तांगों के रोग, रक्तचाप, कीट दंश आदि से ग्रस्त हो सकते है. इसके अतिरिक्त दुर्घटना (वाहन या जानवर आदि से) के प्रति सावधान रहना चाहिए l
अनुकूल रंग -- आपके शुभ रंग सफेद और हल्का हरा रंग है अतः प्रायः स्फेद कपडे ही पहने तो अच्छा है, काले रंग को पहनने से बचना चाहिए l
भाग्यशाली रत्न -- आपका विशिष्ट रत्न लहसुनिया है. इसके अतिरिक्त मोती भी शुभ रहता है, लहसुनिया को सोने की अंगूठी में जड़वाकर कनिष्ठिका अंगुली में धारण करना चाहिए और मंगल वार का व्रत रहना चाहिए l
================
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
“हथेली में मस्तिष्क रेखा का आरंभ बिंदु — सोच, सफलता और स्वभाव का रहस्य”
हथेली में मस्तिष्क रेखा का आरंभ बिंदु — आपकी सोच और सफलता का दर्पण दोस्तों, आज हम चर्चा करेंगे हथेली में मस्तिष्क रेखा (Head Line) के आरंभ ब...
-
जीवन रेखा और विदेश यात्रा का रहस्य हस्तरेखा शास्त्र में जीवन रेखा व्यक्ति के स्वास्थ्य, ऊर्जा और जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं का सूचक मानी जाती...
-
दोस्तों, जीवन में यह सवाल अक्सर हमारे मन में उठता है कि असली सफलता हमें नौकरी से मिलेगी या फिर स्वतंत्र व्यवसाय से। वैदिक हस्तरेखा शास्त्र इ...
-
दोस्तों, ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की स्थिति हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है। इनमें से एक विशेष योग है दिग्बल। यह वह स्थिति है जब कोई ग्...
No comments:
Post a Comment